"आप सभी का स्वागत है Mechworrior Study Hub की वेबसाइट में। जैसे की हम्मरी वेबसाइट Engineering blog पे आधारित है, तो जाहिर सी बात है की हम इंजीनियरिंग कॉलेज के बारे,वहाँ के शिक्षण तथा वहाँ के वातावरण के बारे में लिखने से पीछे कैसे हट सकते है ।अगर हमारे द्वारा लिखी गई बाते आपको पसंद आये तो कमेंट करके जरूर बताएं।"
For Addmission Inquiry Read Full Article Below
VITS SATNA|Vindhya Institute of Technology and Science,Satna
यह कॉलेज सतना शहर से लगभग 8km दूरी ,अमौधा में बना एक विशाल कॉलेज है जो की 25acr में फैला हुआ है। इस कॉलेज का निर्माण वर्ष 2002 में हुआ था तथा यह विगत 18 वर्षों से अपनी शिक्षा के लिए पूरे विंध्या में विख्यात है।
Collage के संस्थापक तथा Principal?
विंध्या के इस श्रेष्ठ कॉलेज के संस्थापक Mr.Sunil Senani जी है तथा यह के प्रचार्य Dr.Jai Bahadur Balwanshi जी है।
आइये जानते है इस 25एकड़ के कैंपस में क्या क्या है?
- कैफेटेरिया
- स्पोर्ट्स
- स्टेडियम
- वर्कशॉप
- सेमिनार हॉल
- प्रयोगशाला
- मेडिकल
- होस्टल
विंध्या इंस्टिट्यूट को तीन भागों में बांटा गया है?
- VITS (Vindhya Institution of Technology and Science)
- VIMS (Vindhya Institution of Management and Science)
- VIMR (Vindhya Institution of Management and Research)
यहाँ पर होने वाले दो मुख्य कार्यक्रम
- संधान और उत्थान
- होराइजन
मेकैनिकल इंजीनियरिंग
चलिए अब बिना किसी विलम्ब के अब हम बात करते है VITS कॉलेज के इंजीनियरिंग विभाग की, इंजीनियरिंग विभागों में जाना मन विभाग Mechanical Engineering का है।
HOD(Head Of Department)
इस कॉलेज के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के HOD, Mr. Ashutosh Dwedi जी है, इन्हें 13 वर्षो का अनुभव है ,ये छात्रों के बीच में बहु चर्चित है काराण ये एक शिक्षक ही नही अपितु एक मार्गदर्शक भी है।
इसने साथ साथ एक और बहु चर्चित चेहरा और भी भी है जिनका नाम Mr. Narendra Jaiswal जी है। जो की हर एक परिस्थति में विद्यार्थियों के साथ हमेसा खड़े होते है।
अब बाक़ी सभी फकलिटी मेम्बरों का जिक्र:-
- Mr.Ashutosh Singh Parihar.
- Mr. Rahul Singh.
- Mr. Prabha sankar Tiwari.
- Mr. Pradeep Shukla.
- Mr.Sagar Singh Parihar.
- Mr.Rakesh Bhatt.
- Mr. Praveen Pandey.
- Mr. Sumit saini .
आइये जानते है कॉलेज के बाकी विभागों के बारे में:-
(1) VITS (Vindhya Institute of Technology and Science)
- VITS के प्रिंसिपल -डॉ.जय बहादुर बलवंशी है।
- यह पर 7UG और 6PG कोर्स होते है।
- AICTC से मान्यता प्राप्त।
- यूनिवर्सिटी -राजीव गांधी प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय (RGPV)
- यहाँ पर 5000 विद्यार्थी और 400 फैकल्टी है।
- कोर्स- B.Tech (ME,CS,EE),पॉलिटेक्निक-(ME,EE,CIVIL,MINING,Cement Technology), M.tech- Digital Communication, Advance Production System),CS,MCA,Lateral MCA
(2) VIMR( Vindhya Institution of Management and Research)
- बिज़नेस मेनेजमेन्ट
- रिसर्च
- लीडरशिप
- कोर्स- MBA(Marketing, Finance,IT)
(4) VIMS (Vindhya Institution of Management and Science)
- प्रिंसिपल- के.पी. त्रिपाठी
- कोर्स- B.Com, BCA, BBA, B.Ed, B.Sc(computer, chemistry)
आपका यह पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद।
Related Posts:-
About Satna City MadhavGadh Fort Satna Vindhya Institution of Technology and Science
0 Comments