हालही में SSC ने आगामी CBT परिक्षा के लिए जारी किया दिशा निर्देश, परिक्षा सेण्टर में निर्धारित समय में पहुचने के साथ साथ अभ्यर्थियों को CoviD 19 स्व: घोषित पत्र भी साथ लाना अनिवार्य कर दिया है जिससे परिक्षक सुनिश्चित कर सके की कि कैंडिडेट में कोरोना के कोई भी लक्षण नही है। साथ में आवश्यक वास्तु की सूचि भी जारी की गई है।
अभ्यर्थी को क्या क्या ले के परीक्षा स्थल में पहुचन है?
- प्रवेश पत्र
- पासपोर्ट आकार की फोटी (3×3.5 सेमी.)
- फोटो युक्त एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि)
- फेस मास्क
- हैण्ड सनटीज़र (छोटी बोतल)
0 Comments